Gaya News : प्रभात खास : तीन साल में चार करोड़ से अधिक के गुम व चोरी गये फोन किये बरामद
रेल पुलिस ने लौटायी मुस्कान, स्टेशनों पर यात्रियों को हो रही सहूलियत
रोहित कुमार सिंह, गया जी
वर्ष 2023: 1229 मोबाइल बरामद
वर्ष 2024: 1071 मोबाइल बरामदवर्ष 2025 (अब तक): 519 मोबाइल बरामद
कुल मूल्य: ₹4,07,85,000यात्रियों ने सराहा
रेल यात्रियों ने जीआरपी की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन मुस्कान से उन्हें अपने खोये हुए मोबाइल वापस मिलने की आश जगी है. यात्रियों का कहना है कि इस अभियान से यात्रा के दौरान सुरक्षा का अनुभव भी बेहतर हुआ है.रेल पुलिस ने आश्वस्त किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा को प्राथमिकता दी जाती रहेगी.क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्ष
ऑपरेशन मुस्कान तहत गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगातार अभियान चलाया जाता है, ताकि गुम व चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर पीड़ितों को लौटाया जा सके. यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल टीम काम कर रही है. इसकी मॉनीटरिंग रेल एसपी खुद कर रहे हैं.राजेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया जीआरपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
