Gaya News : दूसरी शादी रचा रहे युवक की पहली पत्नी पहुंची मंडप में, हुआ हंगामा

शहर के नयी बाजार स्थित एक होटल का मामला

By PANCHDEV KUMAR | June 5, 2025 10:33 PM

शेरघाटी. शहर के नयी बाजार स्थित एक होटल में एक युवक दूसरी शादी रचा रहा था. इसी दौरान उसकी पहली पत्नी सूचना मिलने के बाद अपने परिवार वालों के साथ वहां पहुंच गयी. इसके बाद हंगामा हो गया. दोनों तरफ से नोंकझोंक होता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और शादी रचा रहे युवक सुदय मिस्त्री को हिरासत में ले लिया. युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी साथ नहीं रहना चाहती वह हमेशा अपने मायके में रहती है. कोर्ट के आदेश का भी वह पालन नहीं करती है. कोर्ट फैसला दिया था मेरे साथ रहने को, लेकिन वह मेरे साथ नहीं चाहती. इसकी वजह से दूसरी शादी रचा रहे थे. पत्नी ने पुलिस को कहा कि पति मेरे साथ नहीं रहना चाहता. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है