मारपीट व आर्म्स एक्ट के आरोपित को भेजा गया जेल
शेरघाटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के घोड़जरा गांव से आर्म्स एक्ट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित दीपक कुमार के खिलाफ मारपीट व फायरिंग का आरोप है.
शेरघाटी. शेरघाटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के घोड़जरा गांव से आर्म्स एक्ट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित दीपक कुमार के खिलाफ मारपीट व फायरिंग का आरोप है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घोड़जरा गांव के रहनेवाले शिकायतकर्ता के फर्द बयान 18 दिसंबर 2023 को घर पर चढ़कर गाली-गलौज व लाठी डंडे एवं लोहे के रड से मारपीट करने और फायरिंग करने को लेकर रिपोर्ट लिखवायी गयी थी. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लंबित कांड में वांछित फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
