कोचिंग से लौट रहे छात्र पर हमला कर लूटा मोबाइल फोन

बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अड्डे के समीप मंगलवार की दोपहर कोचिंग से लौट रहे छात्र के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनकर भागने का मामला प्रकाश में आया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 10, 2025 8:11 PM

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अड्डे के समीप मंगलवार की दोपहर कोचिंग से लौट रहे छात्र के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनकर भागने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर गांव का रहनेवाला है. उसका नाम मनीष कुमार है. मनीष ने पुलिस को बताया कि वह मानपुर से कोचिंग कर लौट रहा था, तभी रेलवे अंडरपास के समीप मनचले बदमाश ने अचानक हमला कर दिया और मोबाइल फोन लेकर भाग गया. पुलिस लिखित तहरीर पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है