Gaya News : अलग-अलग तिथियों में चलेंगी गया से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें
Gaya News : गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह सुविधा सीधे गया के लोगों को मिलेगी.
गया. गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह सुविधा सीधे गया के लोगों को मिलेगी. यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा. डीडीयू मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 06563 (यशवंतपुर-गया) प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर जंक्शन से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 08:15 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. यह सेवा अप्रैल में 12, 19, 26 तारीख को, मई में 3, 10, 17, 24, 31 को तथा जून में सात और 14 तारीख को संचालित होगी. यात्रा के दौरान यह ट्रेन डीडीयू स्टेशन पर सोमवार को सुबह 03:10 बजे पहुंचेगी और 03:20 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद भभुआ रोड पर 04:15 व 04:17, सासाराम पर 04:55 व 04:57 और अनुग्रह नारायण रोड पर 05:50 व 05:52 बजे रुकेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 06564 (गया-यशवंतपुर) प्रत्येक सोमवार रात 23:45 बजे गया जंक्शन से प्रस्थान करेगी और बुधवार रात 21:30 बजे यशवंतपुर जंक्शन पहुंचेगी. यह सेवा अप्रैल में 14, 21, 28 तारीख को, मई में 5, 12, 19, 26 को तथा जून में 2, 9 और 16 तारीख को उपलब्ध रहेगी. वापसी मार्ग में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड पर मंगलवार सुबह 01:05 व 01:07, सासाराम पर 01:43 व 01:45, भभुआ रोड पर 02:20 व 02:22 और डीडीयू पर 03:40 व 03:50 बजे तक ठहरेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
