शेरघाटी में डिस्पैच सेंटर का एसडीओ ने लिया जायजा
विधानसभा चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है
फोटो – गया शेरघाटी- 1005- निरीक्षण के दौरान मौजूद एसडीओ मनीष कुमार, सीओ उषा कुमारी और आरओ अमित कुमार सिंह. प्रतिनिधि, शेरघाटी विधानसभा चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार ने बुधवार को एसएमएसजी कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने चुनावी कार्य के लिए आने वाले लगभग तीन से चार हजार कर्मियों के भोजन और आवास की व्यवस्था का जायजा लिया. इवीएम वितरण केंद्र पर सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि प्रत्येक दल को आसानी से पहुंच और वापसी की सुविधा मिल सके. कर्मियों के लिए कैफेटेरिया की तरह निर्धारित टेंट में चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गयी है. वाहन कोषांग के माध्यम से चुनावी वाहनों की लॉग बुक से लेकर भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. डिस्पैच सेंटर को सीसीटीवी कैमरों से लैश किया गया है ताकि संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रहे. इवीएम से जुड़ा हर कार्य उम्मीदवारों की उपस्थिति में किया जा रहा है. केंद्र के प्रवेश और निकास मार्गों को बैरिकेडिंग के भीतर रखा गया है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है. एसडीओ ने बताया कि आगामी एक-दो दिनों में सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. इस मौके पर सीओ उषा कुमारी और आरओ अमित कुमार सिंह आदि सहित अन्य चुनाव कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
