Bihar News: गया में गन्ना जूस पेराई मशीन वाले ठेले से दब कर बच्चे की मौत, गांव में मचा कोहराम

पटना के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता रामाशीष यादव खेती मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. पटना से शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar | March 14, 2022 1:39 PM

डुमरिया प्रखंड की भंगिया पंचायत के कविसा गांव में कचरस (गन्ना पेराई मशीन) ठेले से दबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि, घायल होने के बाद बच्चे को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, लेकिन उसने रविवार को दम तोड़ दिया. मृतक बच्चे की पहचान कविसा निवासी रामाशीष यादव के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रंजन दो भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी एक छोटी बहन है. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे हादसा तब हुआ जब कचरस (गन्ना पेराई मशीन) ठेले को कविसा नदी पुल के दाहिने तरफ से सखोरीडीह गांव की ओर से चढ़ाने के दौरान वह अनियंत्रित होकर पीछे ढल गया.

ठेले की चपेट में बच्चा आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में ठेला चालक को भी हाथ में चोट आयी है. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे गहन चिकित्सा के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया. लेकिन, तब तक अधिक रक्त स्राव होने के कारण डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता रामाशीष यादव खेती मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. पटना से शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कार की चपेट में आने से तीन छात्र जख्मी

गुरुआ. थाना क्षेत्र के भरौंधा महापुर मार्ग में रविवार की शाम एक तेज गति से जा रही कार की चपेट में आने से तीन स्कूली छात्र जख्मी हो गये, जिनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रही है. जानकारी के अनुसार, साइकिल पर सवार तीनों छात्र ट्यूशन पढ़ कर अपने घर टडई जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने धक्का मार दिया, जिससे तीनों छात्र घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर गुरुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि घायलों में टडई गांव के रहने वाले कल्लू यादव, रंधीर कुमार व विपिन कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version