आमस अंचल में लगाया गया जनता दरबार

सीओ अरशद मदनी ने बुधवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें भूमि से जुड़े कुल नौ मामले आये.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 4, 2025 8:00 PM

आमस.

सीओ अरशद मदनी ने बुधवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें भूमि से जुड़े कुल नौ मामले आये. सीओ ने बताया कि दाखिल खारिज, एलपीसी, भू मापी, परिमार्जन आदि के नौ मामले आये. चार का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. आमस के राजेश्वर ठाकुर और पूर्णाडीह के रामदयाल चौधरी आदि जनता दरबार में आये थे. लोगों ने सरकार द्वारा शुरू करायी गयी इस व्यवस्था पर खुशी व्यक्त की. सीओ ने बताया कि अन्य मामलों के जांच का जिम्मा संबंधित राजस्व कर्मचारी को दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर जांच कर निबटारा कर देने को कहा गया है. इस अवसर पर नीतीश कुमार पप्पू कुमार, दुलारचंद यादव, विरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है