डॉ आंबेडकर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
गया न्यूज : लोगों ने किया नमन
गया न्यूज : लोगों ने किया नमन
प्रतिनिधि, गुरुआ.
प्रखंड क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डाॅ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. इसका नेतृत्व बसपा के जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने किया. शोभायात्रा में एक किलोमीटर तक बसपा कार्यकर्ताओं की लंबी कतार लगी थी. इसके बाद घनश्याम मार्केट के प्रांगण में मिलन समारोह का आयोजन किया गया और डॉ आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. वहीं, दूसरी ओर बीआरसी कार्यालय में एसी-एसटी कर्मचारी संघ ने शिक्षक भोला दास के नेतृत्व में डाॅ आंबेडकर की जयंती केक काटकर मनायी. इस दौरान लोगों ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर नमन किया. कोइरी बिगहा के महादलित टोले लक्ष्मणबिगहा में भी भाजपा नेता रामजतन यादव व पूर्व सैनिक मंटू कुमार के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. मौके पर शिक्षक भोला दास, मनोज कुमार, इंजीनियर पवन कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
