मियामी में अंतरराष्ट्रीय बीमा सम्मेलन में शामिल हुए प्रदीप

गया के एलआइसी प्रोफेशनल प्रदीप कुमार अमेरिका के मियामी शहर में 22 से 25 जून तक आयोजित एमडीआरटी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होकर वापस लौटे.

By NIRAJ KUMAR | June 28, 2025 7:36 PM

गया जी. गया के एलआइसी प्रोफेशनल प्रदीप कुमार अमेरिका के मियामी शहर में 22 से 25 जून तक आयोजित एमडीआरटी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होकर वापस लौटे. इस सम्मेलन में 75 देशों के लगभग 7000 बीमा प्रोफेशनलों ने भाग लिया. सम्मेलन में युद्ध, महामारी जैसे बढ़ते वैश्विक जोखिमों से सुरक्षा, वृद्धावस्था में नियमित आमदनी की योजनाओं और बीमा उद्योग में तकनीकी बदलावों पर विशेष चर्चा हुई. तकनीकी शिक्षा के निरंतर अभ्यास पर भी जोर दिया गया, ताकि बीमा पेशेवर समय के साथ अपडेट रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है