Gaya News : दो कट्टे और बाइक के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान लभरा मोड़ के पास से पुलिस ने किया अरेस्ट
गया जी.
पंचानपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लभरा मोड़ के पास से अपराधियों के गिरोह से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दो कट्टा, एक बाइक व पांच मोबाइल फाेन जब्त किये हैं. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने दी है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान पंचानपुर थाने के चैनपुर गांव के रहनेवाले सुजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ गोलू व कौशल कुमार उर्फ विक्की और चंदौती थाने के कुजाप गांव के रहनेवाले सूरज कुमार साव के रूप में किया गया है. एएसपी ने बताया कि बाइक चेकिंग के दौरान सुजीत कुमार उर्फ छोटू को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके पर मौजूद दारोगा ने मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें कई हथियार के साथ फोटो था. इन हथियारों की बरामदगी को लेकर गिरफ्तार सुजीत की निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी की, तो वहां से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं, पुलिस टीम को देख कर भाग रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनमें अमित व कौशल शामिल था. इन दोनों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. इनकी निशानदेही पर सूरज कुमार साव के ठिकाने कुजाप में छापेमारी की गयी, तो वहां से एक देसी कट्टा व दो स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध दारोगा के बयान पर पंचानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
