चांपी में बनेगा पंचायत सरकार भवन, डीसीएलआर ने की बैठक

प्रखंड की चांपी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर स्थल के चयन पर अभी भी संशय बना हुआ है. इसे दूर करने को लेकर डीसीएलआर राकेश रंजन ने बुधवार को बैठक की.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 6:14 PM

शेरघाटी. प्रखंड की चांपी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर स्थल के चयन पर अभी भी संशय बना हुआ है. इसे दूर करने को लेकर डीसीएलआर राकेश रंजन ने बुधवार को प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, उपप्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार गुप्ता व पंचायत के सरपंच रामाशीष कुमार के साथ बैठक कर गतिरोध को समाप्त करने पर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत मुख्यालय में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है. बावजूद इसके सीओ रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं. इसकी वजह से चांपी पंचायत मुख्यालय में भवन का निर्माण कार्य लटका है. उन्होंने बताया कि महमदपुर गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो अंचलाधिकारी का कहना है, जबकि उक्त गांव में सरकारी भूमि नहीं है. किसान के रैयती भूमि पर भवन बनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि निजी भूमि पर सरकारी भवन बनाने में काफी प्रक्रिया है. मुख्यालय में सरकारी जमीन उपलब्ध है. इधर, इस बैठक में अंचलाधिकारी उषा कुमारी ने भी स्थिति से डीसीएलआर को अवगत कराया. इधर, डीसीएलआर ने सीओ एवं जनप्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद सीओ को व अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को स्थल की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version