मगध विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दो मई से

मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व कॉलेजों में स्नातकोत्तर व स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए दो मई से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:47 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व कॉलेजों में स्नातकोत्तर व स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए दो मई से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जायेंगे. मगध विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने इसकी सूचना जारी करते हुए कहा कि राज्यपाल सचिवालय द्वारा प्रकाशित एकेडमिक कैलेंडर के अनुपालन में सीबीसीएस कोर्स अंतर्गत स्नातक के बीए, बीएससी व बीकॉम के सत्र 2024-28 में ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन पत्र दो मई से आमंत्रित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर के एमए, एमएससी व एमकॉम सत्र 2023-25 में ऑनलाइन नामांकन के लिए भी दो मई से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. साथ ही, पीजी के सत्र 2022-24 का ऑनलाइन नामांकन भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है