हथिया पत्थर डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसावां खुर्द पंचायत अंतर्गत हथिया पत्थर डैम में डुबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी.
बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसावां खुर्द पंचायत अंतर्गत हथिया पत्थर डैम में डुबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परसावां खुर्द गांव का महादलित टोला हथिया पत्थर के रहनेवाले बूटा भुइंया के रूप में की गयी है. घटना के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल काॅलेज भेज दिया. इधर बूटा भुइंया के डैम में डूबने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति डैम में डूब गया है. सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा डैम में बूटा भुइंया को ढूढंने का काफी प्रयास किया गया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. पर डैम में अधिक पानी होने के कारण सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. इसमें दो नाव की सहायता से बूटा भुइंया को ढूंढ़ना प्रारंभ किया. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर में बूटा भुइंया का शव को बरामद किया जा सका. इधर परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बूटा अपनी पत्नी क्रांति देवी के साथ शुक्रवार को जलावन की लकड़ी लाने जंगल गया था. वापस आने के क्रम में हथिया पत्थर डैम पहुंचने पर वह अपनी पत्नी को घर जाने को कहकर खुद स्नान करने लगा. स्नान करने के दौरान वह डैम के अधिक पानी में चला गया व डूबने लगा. पत्नी ने अपने पति को डूबता देख शोर मचाया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण डैम पर जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
