जनरल बोगी के यात्री भी अब मंगा सकेंगे पैकेट वाला भोजन

आइआरसीटीसी के कर्मचारी जनरल कोच में भी घूम-घूम कर यात्रियों से ऑर्डर लेंगे और उन्हें पैकेट वाला भोजन उपलब्ध करायेंगे

By ROHIT KUMAR SINGH | June 30, 2025 7:07 PM

गया जी. अब जनरल बोगी के यात्री भी अपने लिये पैकेट वाले भोजन की मांग कर सकेंगे. आइआरसीटीसी के कर्मचारी जनरल कोच में भी घूम-घूम कर यात्रियों से ऑर्डर लेंगे और उन्हें पैकेट वाला भोजन उपलब्ध करायेंगे. यह सुविधा उन ट्रेनों में उपलब्ध होगी. इनमें पेंट्रीकार होंगे. यदि किसी ट्रेन में पेंट्रीकार नहीं है, तो यात्री हर रेलवे स्टेशन पर फुट प्लाजा से पैकेट वाला भोजन प्राप्त कर सकेंगे. आइआरसीटीसी ने इस नयी सुविधा को शुरू करने का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर भोजन सुविधा प्रदान करना है. इससे पहले, जनरल बोगी के यात्रियों को भोजन की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन अब वे भी अपने लिए पैकेट वाला भोजन मांग सकेंगे. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि जनरल बोगी के यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि आइआरसीटीसी का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है और इस नयी सुविधा से यात्रियों को काफी लाभ होगा. आइआरसीटीसी ने बताया कि इस नयी सुविधा को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा और जल्द ही यह सुविधा अधिकांश ट्रेनों में उपलब्ध होगी. इस नयी सुविधा से यात्रियों को काफी लाभ होगा और वे अपने सफर को और अधिक आरामदायक बना सकेंगे. आइआरसीटीसी की इस पहल से यात्रियों को बेहतर भोजन सुविधा मिलेगी और वे अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है