रास्ता नहीं तो वोट नहीं : केसापी गांव के ग्रामीणों ने जताया विरोध, प्रशासन ने समझाया

आसपास के लोगों ने कहा कि रास्ता विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है

By KANCHAN KR SINHA | November 5, 2025 5:35 PM

फोटो- गया शेरघाटी- 1010 व 1011- ग्रामीणों के साथ बैठक करते बीडीओ. प्रतिनिधि, शेरघाटी शेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के डोभी प्रखंड अंतर्गत केसापी गांव में ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने से नाराज होकर रास्ता नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीण अर्जुन प्रसाद सहित अन्य का कहना है कि स्कूल के पास से जाने वाला मुख्य रास्ता अब तक नहीं बना, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है. कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ. इसके बाद थक हार कर हमलोगों ने यह कदम उठाया. इधर, आसपास के लोगों ने कहा कि रास्ता विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. अब देखना है कि प्रशासन इस मामले को लेकर क्या कदम उठाती है. इधर, सूचना मिलने पर शेरघाटी के एसडीओ मनीष कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और स्कूल परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनी और समाधान का भरोसा दिया. एसडीओ ने कहा कि ग्रामीणों से लोकतंत्र में भागीदारी की अपील करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया. बातचीत के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के आश्वासन पर सहमति जतायी और कहा कि वे मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है