बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय : चिराग

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के परैया में केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को किया संबोधित

By KANCHAN KR SINHA | November 8, 2025 6:11 PM

गुरुआ विधानसभ क्षेत्र के परैया में केंद्रीय मंत्री ने किया जनसभा को संबोधित फोटो -गया परैया- 2000- जनसभा में उमड़े लोग. प्रतिनिधि, परैया परैया. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में परैया स्थित अशोक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में चिराग पासवान ने इस दौरान चिराग पासवान ने टिकारी विधानसभा सीट से हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार तथा गुरुआ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा और उन्हें विजयी बनाने की अपील की. जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का ज़िक्र किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार ही क्षेत्र का तेज़ी से विकास कर सकती है. उन्होंने बिहार को विकसित बनाने के लिए एनडीए गठबंधन का समर्थन करने को कहा. उन्होंने कहा कि दोनों उम्मीदवार क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित हैं और इनके विजयी होने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा. स्थानीय नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया. सभा की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पासवान ने की व संचालन संजय कुमार ने किया. जिसको एनडीए नेता डॉ अनुज कुमार, राणा रंजीत सिंह, विनोद मरांडी, अमित दांगी, कमलेश शर्मा, अनिल शर्मा, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष गीतेश दांगी, पुनिया देवी, सरिता देवी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है