गया-औरंगाबाद सीमा पर CRPF व कोबरा ने नक्सली बंकर किया ध्वस्त, स्नाइपर व यूबीजीएल राइफल के साथ 3500 कारतूस जब्त

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम भुइंया उर्फ आभास को पुलिस ने इमामगंज थाना क्षेत्र के उजियारा बहेरा इलाके से बीते दिनों गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन और कोबरा 205 बटालियन के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 2:25 AM

गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती नक्सल ग्रस्त लडुआही व शिकारी कुआं के जंगल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों व अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों ने नक्सलियों के बने एक बंकर को ध्वस्त करते हुए दो हथियार व भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान जब्त किया है. इतने भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने की वजह से जंगली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नक्सली प्रेम भुइंया की निशानदेही पर की गयी छापेमारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम भुइंया उर्फ आभास को पुलिस ने इमामगंज थाना क्षेत्र के उजियारा बहेरा इलाके से बीते दिनों गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन और कोबरा 205 बटालियन के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया . छापामारी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लडुआही व शिकारी कुआं के जंगल में नक्सलियों के द्वारा बनाये गये बंकर को ध्वस्त करते हुए कई सामान बरामद किये है.

Also Read: Gaya News : इमामगंज से हार्डकोर नक्सली प्रेम भुइंया गिरफ्तार, चार लोगों की फंदे से लटकाकर की थी हत्या

जंगल में लगातार चलाया जा रहा सर्च ऑपेरशन

छापेमारी के दौरान बरामद सामानों में से एक स्नाइपर राइफल और एक यूबीजीएल राइफल (बम बरसाने वाला) और 3500 कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किये गए हैं . सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन किसी असामान्य गतिविधि की तलाश कर रही थी, तभी उन्हें विशाल शिलाखंडों के बीच छिपा हुआ यह सामान मिला . इसमें बम निरोधक दस्ते की अहम भूमिका सामने आयी है, जिनके सहयोग से यह सभी सामान बरामद किये गये हैं. हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ नहीं बता रहा है. इस कार्रवाई के बाद जंगल में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार सर्च ऑपेरशन जारी है .

Next Article

Exit mobile version