आमस में हर्षोल्लास के साथ अदा की गयी नमाज

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों और मदरसों में हर्षोंल्लास के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 7, 2025 6:07 PM

आमस. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों और मदरसों में हर्षोंल्लास के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. आमस के हमजापुर ईदगाह, मस्जिद हमजा, नूरी मस्जिद, मस्जिद अली हमजापुर,सिहुली ईदगाह,बैदा ईदगाह, सुपाई मस्जिद, सिमरी मस्जिद,श्याम नगर नीमा मस्जिद अकौना पुरानी मस्जिद, अकौना नयी मस्जिद, रेगनिया मस्जिद, छोटका बहेरा मस्जिद, आमस मस्जिद, रमुआचक मकतब और बलियारी मस्जिद के अलावा कई स्थानों पर सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच हजारों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और त्योहार की मुबारकबाद दी. नमाज से फारिग होने के बाद लोगों ने शांतिपूर्वक कुर्बानी पेश की. दिन भर एक दूसरे से गले मिलने और खाने खिलाने का सिलसिला जारी रहा. त्योहार को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकस रही. आमस बीडीओ नीरज कुमार राय और थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार, बजरंगी कुमार व शिवनाथ कुमार आदि पुलिस जवानों के साथ लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है