जेइइ एडवांस में कुईंबार गांव के नैला सरताज ने पाई सफलता

डॉ सरताज खान की पुत्री नैला सरताज़ ने जेइइ एडवांस में सफलता हासिल कर अपने गांव कुईबार एवं प्रखंड का नाम रोशन किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 3, 2025 8:08 PM

फोटो-गया-इमामगंज-01- जेईई एडवांस में नैला सरताज

इमामगंज.

प्रखंड के दुबहल पंचायत अंतर्गत कुईंबार गांव के रहने वाले डॉ सरताज खान की पुत्री नैला सरताज़ ने जेइइ एडवांस में सफलता हासिल कर अपने गांव कुईबार एवं प्रखंड का नाम रोशन किया है. इस संबंध में नैला सरताज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत अपने परिवार को देते हुए कहा कि इस दुनिया में कोई काम करना असंभव नहीं है, पर एक निश्चित लक्ष्य के साथ लगातार मेहनत करने की जरूरत है. साथ में यह भी कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि सफलता एक बार में ही मिल जाये. अगर आप नियमानुसार मेहनत करे तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. इधर, मंत्री संतोष कुमार सुमन, हम पार्टी के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष आसिफ अहमद, चीना खान, बिकोपुर मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान, जदयू नेता सबलू खान आदि ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है