एमयू के कर्मचारियों का आंदोलन आज से
गया न्यूज : 14 सूत्री मांगों की पूर्ति व निराकरण को लेकर काला बिल्ला लगा कर करेंगे काम
गया न्यूज : 14 सूत्री मांगों की पूर्ति व निराकरण को लेकर काला बिल्ला लगा कर करेंगे काम
कलमबंद हड़ताल, सामूहिक अवकाश के बाद 20 मई से धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी का निर्णय
वरीय संवाददाता, बोधगया.
विभिन्न 14 सूत्री मांगों की पूर्ति व निराकरण को लेकर मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंगलवार से आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसके तहत मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय किया गया कि मंगलवार व बुधवार को कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. इसके बाद सात व आठ मई को कलमबंद हड़ताल करेंगे. इसके बाद 14 व 15 मई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और उसके बाद 20 मई से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी का कार्यक्रम तय किया गया है. मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार व महासचिव दीपक कुमार ने बताया कि 14 सूत्री मांगों की पूर्ति व निराकरण के लिए कुलपति से वार्ता करने के लिए समय मांगा गया था. लेकिन, उन्होंने इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया और न ही वार्ता के लिए समय दिया. अंतत: संघ के कार्यकारिणी ने आंदोलन का निर्णय किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
