फतेहपुर में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, पुलिस ने दर्ज किया सनहा

गया-रजौली सड़क मार्ग के टीवीएस शोरूम के पास स्थित अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी

By KANCHAN KR SINHA | November 5, 2025 6:19 PM

फोटो- गया फतेहपुर- 2000- छानबीन करने पहुंची पुलिस.

फोटो- गया फतेहपुर- 2001- नर्सिंग होम में भर्ती मरीज.

फोटो- गया फतेहपुर- 2002- पूछताछ करते पुलिस पदाधिकारी.

प्रतिनिधि, फतेहपुर

गया-रजौली सड़क मार्ग के टीवीएस शोरूम के पास स्थित अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. वहीं, मौत के बाद डाक्टर शव को अपने साथ लेकर गायब हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ सोनू कुमार के नेतृत्व मामले पुलिस ने जांच किया. देर शाम तक पीड़ित परिवार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सनहा दर्ज किया है.

क्या है मामला

फतेहपुर थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी शंकर यादव की पुत्री को प्रसव पीड़ा होने पर इलाज के लिए फतेहपुर में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उक्त अस्पताल में ना ही कोई बोर्ड लगा है और न ही कुशल डाक्टर की नियुक्ति हैं. देर रात में प्रसव पीड़िता की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने मौके पर रहे अस्पताल संचालक से रेफर करने की बात कही, पर डाक्टर और संचालक द्वारा रेफर नहीं किया. वहीं, प्रसव के दौरान ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. इधर जच्चा-बच्चा की मौत के बाद संचालक एवं डाक्टर दोनों को लेकर मौके से गायब हो गये. वहीं, घटना की सूचना किसी ने फतेहपुर थाने को दी. सूचना पर एसआइ सोनू कुमार ने मामले की जांच किया. जांच के दौरान भी नर्सिंग होम में कई मरीज भर्ती थे. जांच में पुलिस को इस मामले में अस्पताल वैध है या अवैध उससे जुड़े कोई कागज नहीं मिल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है