बरनवाल सेवा समिति तीन अगस्त को करेगी मेधा सम्मान समारोह

नगर बरनवाल सेवा समिति की बैठक श्रीमाधोलाल बरनवाल सेवा सदन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पवन ने की.

By NIRAJ KUMAR | July 30, 2025 7:08 PM

गया जी. नगर बरनवाल सेवा समिति की बैठक श्रीमाधोलाल बरनवाल सेवा सदन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पवन ने की. उन्होंने बताया कि समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अहिवरण मेधा सम्मान समारोह का आयोजन तीन अगस्त को गया शहर स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, हरिदास सेमिनरी हॉल में करेगी. समारोह में मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जीतनराम मांझी होंगे. साथ ही बरनवाल समाज से जुड़े कई राज्य स्तरीय गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में भाग लेंगे. समिति के सचिव राकेश बरनवाल ने बताया कि कार्यक्रम तीन सत्रों में होगा. पहले सत्र में समिति की वार्षिक योजना व आमसभा, दूसरे में मेधा सम्मान समारोह तथा तीसरे सत्र में वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जायेगा. बैठक में डॉ महेंद्र, उमाशंकर प्रसाद, राकेश बरनवाल, विक्की बरनवाल, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है