पत्नी के साथ मारपीट करनेवाला गिरफ्तार, भेजा जेल

पत्नी के साथ मारपीट करनेवाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि आरोपित भोलू उर्फ इमरान खान चेरकी का रहनेवाला है.

By Roshan Kumar | April 16, 2025 7:18 PM

शेरघाटी. पत्नी के साथ मारपीट करनेवाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि आरोपित भोलू उर्फ इमरान खान चेरकी का रहनेवाला है. उसकी पत्नी ने मारपीट के आरोप में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने कहा कि पत्नी का आरोप है कि पति शराब के नशे में मारपीट करता है. लाख कहने और समझने के बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया. इसके बाद वह अपना घर छोड़कर मायके जा रही थी. तभी वह शेरघाटी थाने से महेश 50 गज की दूरी पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने पति पर मारपीट के अलावा कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस जांच कर रही है. वहीं आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है