मगध विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द
मगध विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उक्त आशय की अधिसूचना गुरुवार को कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार द्वारा जारी की गयी.
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उक्त आशय की अधिसूचना गुरुवार को कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार द्वारा जारी की गयी. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा नौ अप्रैल को निर्धारित आठ एजेंडों को पूर्णतः समय पर अनुपालन हेतु 15 अप्रैल को विभागीय बैठक में निर्देशित किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने, समय पर परीक्षाफल का प्रकाशन, समर्थ का क्रियान्वयन, क्षतिपूर्ति की राशि का गणना इत्यादि कार्य के संपादन हेतु अवकाश रद्द किया गया है. इस अवधि में मुख्यालय सहित सभी कॉलेज खुले रहेंगे. ग्रीष्मावकाश में कार्य करने के बदले शिक्षकों को नियमानुसार उपार्जित अवकाश देय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
