गुजरात में 10 मंजिला बिल्डिंग से गिरने से इमामगंज के मजदूर की मौत

इमामगंज थाना क्षेत्र के चपरी गांव के रहनेवाले एक व्यक्ति की मौत गुजरात के सूरत में 10 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Roshan Kumar | April 3, 2025 7:15 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के चपरी गांव के रहनेवाले एक व्यक्ति की मौत गुजरात के सूरत में 10 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान चपरी गांव के रहनेवाले कारू पासवान के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान के रूप के हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद पासवान 10 मंजिला बिल्डिंग में ही मजदूरी का काम किया करता था. दो अप्रैल की रात में बिल्डिंग से अचानक गिर गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात चपरी गांव लाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को किसी समय चपरी गांव शव पहुंचेगा. मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है