सिंचाई की समस्या को लेकर किसान मोर्चे ने की बैठक

प्रखंड के बरोरह गांव में गुरुवार को किसान मजदूर मोर्चे व प्रगतिशील किसान संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान नेता संतोष गिरि ने किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 6:27 PM

गुरारू.

प्रखंड के बरोरह गांव में गुरुवार को किसान मजदूर मोर्चे व प्रगतिशील किसान संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान नेता संतोष गिरि ने किया. बैठक में उत्तर कोयल नहर के अधूरे काम को लेकर बैठक की गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. ऐसी परिस्थिति में जनता के समक्ष आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. इस मौके पर किसान चंद्रशेखर यादव, शिवनंदन यादव, महेश सिंह यादव, कामेश्वर यादव, लालदेव यादव, रामवरत यादव, नीरज यादव समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है