देवी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा
प्रखंड के सुहैल गांव में देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा के साथ ही साथ प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का भी शुभारंभ हो गया.
इमामगंज. प्रखंड के सुहैल गांव में देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा के साथ ही साथ प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का भी शुभारंभ हो गया. कलशयात्रा मंदिर परिसर से गाजे – बाजे के साथ निकली जो ईमनाबाद, विराज, पूर्णाडीह गांव का नगर भ्रमण करते हुए छठ घाट पहुंची. यज्ञाचार्य रवींद्र जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने अपने कलश में जल लिया. श्रद्धालुओं ने जय घोष करते हुए विराज गांव का भ्रमण करते हुए सुहैल मंदिर परिसर पहुंच कर कलश स्थापित किया. इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय यादव, सचिव अशोक साव, सदस्य चंद्र यादव, विजय यादव, सरयू यादव, संजय यादव, महेंद्र साव , राजेंद्र यादव ब्रह्मदेव यादव, निरंजन प्रजापति, रामसेवक पासवान आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
