प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा

अखंड ज्योति पुस्तकालय वजीरगंज देवी स्थान के नवनिर्माण के उपरांत प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा से किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 3, 2025 7:41 PM

वजीरगंज. अखंड ज्योति पुस्तकालय वजीरगंज देवी स्थान के नवनिर्माण के उपरांत श्री सतचंडी महायज्ञ सह शिव परिवार व मां भगवती, पंचमुखी हनुमान, वेदमाता गायत्री प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा से की गयी. यज्ञ वेदी स्थल से लगभग पांच सौ श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और मुक्ता हाट शिवाला के निकट कुआं से जलभरी व संकल्प के बाद वापस यज्ञ वेदी के पास स्थापित किया. गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. पीला वस्त्र धारण कर हाथों में धर्मध्वज पकड़कर भगवान के जयकारे लगा रहे थे. यज्ञ संपन्न कराने में जुटे स्वंयसेवकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सात दिनों का है. इसका शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है