डोमिसाइल नीति लागू कराने के लिए होगी जनआक्रोश चौपाल

22 जून को आजाद पार्क में जन आक्रोश चौपाल आयोजित कर बिहार सरकार से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू कराने के लिए सरकार से मांग करेगी.

By NIRAJ KUMAR | June 7, 2025 6:11 PM

गया जी. नौकरी दो, पलायन रोको अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे पदयात्रा, जन आक्रोश चौपाल व धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को और तेज करते हुए गया जी में 22 जून को आजाद पार्क में जन आक्रोश चौपाल आयोजित कर बिहार सरकार से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू कराने के लिए सरकार से मांग करेगी. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होने से किसी प्रकार की बहाली में अनारक्षित सीटों पर आधा से ज्यादा दूसरे राज्यों के बेरोजगार नौकरी ले लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है