राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन व अन्य योजनाओं की दी जानकारी

सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने को लेकर प्रखंड की सीढ़ पंचायत के टेउसा, डिहुरी पंचायत, नरावट पंचायत व चकरा पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को विकास शिविर लगाया गया.

By Roshan Kumar | April 19, 2025 7:10 PM

अतरी. सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने को लेकर प्रखंड की सीढ़ पंचायत के टेउसा, डिहुरी पंचायत, नरावट पंचायत व चकरा पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को विकास शिविर लगाया गया. नोडल पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के टोला में विशेष विकास शिविर लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों को जन्म प्रमाणपत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन व अन्य कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी व प्रमाणपत्र वितरण किये गये. वहीं पंचायत सेवक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जो भी पुरुष व महिला मनरेगा में मजदूरी करना चाहते हैं वे मनरेगा में काम कर सकते हैं. सरकार के तरफ से 100 दिनों तक का रोजगार दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है