2005 में बाराचट्टी में नक्सलियों ने वैकया नायडू का जलाया था हेलीकॉप्टर
चतरा से प्रचार कर लौटने के दौरान ईंधन खत्म होने के कारण हुई थी आपात लैंडिंग
चतरा से प्रचार कर लौटने के दौरान ईंधन खत्म होने के कारण हुई थी आपात लैंडिंग प्रतिनिधि, बाराचट्टी. बाराचट्टी में 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने तत्कालीन बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष वैकया नायडू के हेलीकॉप्टर को जला दिया था. यह घटना 27 जनवरी 2025 की है. बाराचट्टी के सुलेबट्टा हाइस्कूल खेल मैदान में नीतीश कुमार की चुनावी सभा हो रही थी. सभा समाप्ति के बाद नीतीश अपने हेलीकॉप्टर में बैठ गये थे. इसी बीच बाराचट्टी के तत्कालीन थाना प्रभारी जगनाथ रॉय के सरकारी मोबाइल पर फोन आया कि नक्सलियों के एक गिरोह ने पडडिया गांव में आपात स्थिति में लैंड किये एक हेलीकॉप्टर में आग लगा दिया है. इसी बीच रास्ते में हेलीकॉप्टर पर बैठने के लिए वेकैया नायडू एक बाइक पर सवार होकर आते दिखे. सफेद लूंगी और शर्ट मैं नायडू को शोभ बाजार की ओर कई जागरूक लोग आते देखे तो अचरज में पड़ गये. इस बीच धमना गांव के सुरेंद्र ने वेंकैया नायडू को बाइक पर बिठाकर बाराचट्टी थाने में ले गये. बाराचट्टी थाना परिसर में सुरक्षाबलों को भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने बताया कि वह चतरा जिले से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. पायलट ने उन्हें बताया कि हेलीकॉप्टर में ईंधन खत्म हो गया है. इसलिए आपात लैंडिंग करना जरूरी हो गया है. बाराचाट्टी थाना मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर पड़रिया गांव के समीप चने के खेत में पायलट में आपात लैंडिंग करायी. शाम में हुई आपात लैंडिंग के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण कौतूहलवश हेलीकॉप्टर के समीप आ गये. लैंडिंग स्थल से कुछ मीटर दूर जमे नक्सलियों को भी इसकी भनक लग गयी. नक्सलियों को यह पता था कि सुलेबट्टा हाई स्कूल मैदान में नीतीश कुमार की चुनावी सभा हो रही है. उसमें सारे सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसी का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने केरोसित छिड़ककर हेलीकॉप्टर में आग लगा दिया. तब नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर में आग लगाकर पुलिस प्रशासन की चुनावी तैयारी पर बड़ा सवाल खड़ा किया था. बाराचट्टी इलाके में हुई इस बड़ी घटना की खबर पूरे देश तक फैल गयी. तब बाराचट्टी इलाके में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था. बाराचट्टी मे जब भी चुनाव होता है, तो वेंकैया नायडू के हेलीकॉप्टर जलाये जाने की बातें लोगों के जेहन में आ जाती है. हेलीकॉप्टर जलाने मामले में कई नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था. उनमें से एक दो लोगों की ही गिरफ्तारी संभव हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
