Gaya News : इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा, मानपुर बाजार में अवैध नर्सिंग होम सील
Gaya News : मानपुर बाजार दुर्गा स्थान के समीप अवैध रूप से संचालित गौतम सेवा संस्थान नामक अवैध नर्सिंग होम को सिविल सर्जन के आदेश पर सील कर दिया गया.
मानपुर. मानपुर बाजार दुर्गा स्थान के समीप अवैध रूप से संचालित गौतम सेवा संस्थान नामक अवैध नर्सिंग होम को सिविल सर्जन के आदेश पर सील कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, गौतम सेवा संस्थान नामक नर्सिंग होम में मरीजों के साथ इलाज नाम पर हो रही फर्जीवाड़े व इलाज के दौरान कई मरीजों की मौत की जानकारी जिला प्रशासन को मिल रही थी. जानकारी अनुसार नर्सिंग होम का लाइसेंस भी नहीं था. इधर, शुक्रवार को मानपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सह चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ऋषिकेश, प्रबंधक शशि भूषण, एसआइ सोहन हाजरा समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कर्मी टीम के साथ पहुंचे और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल कर नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर, लैब समेत अन्य कमरों में ताला लगाकर सील कर दिया गया.
इलाज के दौरान बच्चे की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार, बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी टोला डुमरी गांव के रहनेवाले एक पांच वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान दो साल पहले मौत हो गयी थी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक सह चिकित्सक को आरोपित बनाया गया था. उस दौरान भी अस्पताल के गेट पर जमकर हंगामा हुआ था. हालांकि मानपुर में दर्जनों फर्जी अस्पताल चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
