हनुमान जी की प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण

प्रखंड स्थित मुख्य बाजार परैया में चल रहे तीन दिवसीय दिवसीय हनुमत प्राणप्रतिष्ठा के दूसरे दिन बुधवार को कई अनुष्ठान संपन्न हुए.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 4, 2025 8:52 PM

परैया. प्रखंड स्थित मुख्य बाजार परैया में चल रहे तीन दिवसीय दिवसीय हनुमत प्राणप्रतिष्ठा के दूसरे दिन बुधवार को कई अनुष्ठान संपन्न हुए. विधि विधान से वेदी पूजन, विविध अधिवास और महा स्नान आदि अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद फूलों से सजे वाहन पर हनुमान की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों भक्तों के जय श्रीराम, जय हनुमान आदि देवी देवताओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. इस अवसर पर भक्ति गीतों पर महिला और पुरुष उत्साह के साथ झूमते भी दिखे. नगर भ्रमण में शामिल श्रोताओं को संचालक ने बताया कि हनुमान जी अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है