बच्चे के गले से सोने के लॉकेट की चोरी
रफीगंज से महिला गिरफ्तार
रफीगंज से महिला गिरफ्तार कोंच. आंती थाना क्षेत्र के आंती बाजार में धनतेरस के दिन शनिवार को एक चार वर्षीय बच्चे के गले से सोने के लॉकेट की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को आंती थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद जिले के रफीगंज में छापेमारी कर एक महिला को चोरी के लॉकेट के साथ गिरफ्तार किया. महिला की पहचान कर्मपाल की पत्नी सोपिन देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, एक महिला अपने साथ आयी दो लड़कियों के साथ मिलकर एक बच्चे के गले से सोने के लॉकेट की चोरी कर ली. इस पर दूर खड़ी बच्चे की मां ने शोर मचाया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया, जबकि महिला लॉकेट लेकर फरार हो गयी. पकड़ी गयी लड़कियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रफीगंज में छापेमारी कर कर्मपाल की पत्नी सोपिन देवी को सोने के लॉकेट के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि महिला रफीगंज में अस्थायी रूप से रह रही थी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही दोनों लड़कियों को छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
