घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाएं बताएं : पूर्व सांसद

इमामगंज भाजपा के पश्चिमी और पूर्वी मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अलग-अलग स्थानों पर बैठक हुई.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 31, 2025 7:55 PM

इमामगंज. इमामगंज भाजपा के पश्चिमी और पूर्वी मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अलग-अलग स्थानों पर बैठक हुई. इसमें पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह व पूर्व एमएलसी डॉ उपेंद्र प्रसाद शामिल हुए. इसमें संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर चर्चा हुई. कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सही ढंग से पहुंचे, इसके लिए संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेनी होगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि गांव-गांव में जाकर चौपाल और जनसंचार के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दें. बैठक में जिला मंत्री तनु सिन्हा, पारितोष पंकज, अर्जुन पासवान, पंकज सिंह, विद्या सिंह, शुभम कुमार, शंकर प्रजापत, गंगाधर पाठक, मनोज सिन्हा, विनोद सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है