Gaya News : सीयूएसबी के लॉ के छात्रों की टीम नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में रही रनरअप

Gaya News:सीयूएसबी की प्रतिभागी टीम में वक्ता के रूप में सावन अग्रवाल और प्रतीक कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता में प्रतीक कुमार ने शोधकर्ता का भी दायित्व निभाया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 31, 2025 11:12 PM

गया.

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के बीएएलएलबी (ऑनर्स) के छात्रों की टीम ने इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड रिसर्च, फरीदाबाद द्वारा आयोजित नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में रनर अप का खिताब हासिल किया. सीयूएसबी की प्रतिभागी टीम में वक्ता के रूप में सावन अग्रवाल और प्रतीक कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता में प्रतीक कुमार ने शोधकर्ता का भी दायित्व निभाया. सीयूएसबी की रनर अप टीम को आयोजक द्वारा 5100 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस उपलब्धि पर सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, एसएलजी के डीन व विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार, प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. विभाग के अन्य संकाय सदस्य प्रो प्रदीप कुमार दास, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ पूनम कुमारी, डॉ देव नारायण सिंह, मणि प्रताप, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ अनंत प्रकाश नारायण, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ अनुजा मिश्रा, डॉ कुमारी नीतू, डॉ चंदना सूबा एवं डॉ नेहा शुक्ला ने भी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि आपराधिक कानून पर केंद्रित इस कार्यक्रम में देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से लॉ के छात्रों ने भाग लिया. विभिन्न राउंड क्वालीफाई करने के बाद टीम ने सेमीफाइनल और फिर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और प्रतियोगिता में उपविजेता बनी. मूट कोर्ट सोसाइटी, एसएलजी के समन्वयक मणि प्रताप ने बताया है कि पूरी प्रतियोगिता आपराधिक कानून, परीक्षण, साक्ष्य आदि पर आधारित थी और टीम ने मूटिंग में अपनी क्षमता दिखाई है जिससे निश्चित रूप से टीम भविष्य में भी अग्रणी रहेगी. मूट कोर्ट सोसाइटी की सह-समन्वयक डॉ कुमारी नीतू और डॉ चंदना सूबा ने प्रतियोगिता में उपविजेता होने के लिए टीम को बधाई दी. मूट कोर्ट सोसाइटी के छात्र संयोजक मुकुंद कुमार एवं सोसाइटी के अन्य सदस्य सुमंत कुमार, नवीन मौर्य, विजय लक्ष्मी व आस्था गुप्ता ने भी टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है