Gaya News : स्वीटी कुमारी 469 अंक लाकर बनी जिला टॉपर

Gaya News : कॉलेज के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त किया

By PANCHDEV KUMAR | March 25, 2025 10:46 PM

टिकारी. एसएन सिन्हा कॉलेज की विज्ञान संकाय की छात्रा स्वीटी कुमारी ने 469 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. साथ ही अपने माता पिता गुरुजनों व कॉलेज का नाम रौशन किया है तथा कॉलेज के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. स्वीटी कुमारी कोंच प्रखंड क्षेत्र के बिकन बिगहा गांव के चंद्रदीप यादव और किरण देवी की बेटी है. इसकी सफलता पर नानी खुश होकर मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जतायी. स्वीटी आइएएस अधिकारी बनना चाहती है. मा शारदे साइंस क्लासेज गुरारू के निदेशक मुकेश कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस सफलता पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय पासवान, प्रो डॉ. दीनदयाल गुप्ता आदि ने बधाई दी है. इसी कड़ी में इसी कॉलेज की छात्रा अनुपम आर्या ने विज्ञान संकाय में 455 अंक लाया है. इसकी इस सफलता पर जेनियस कम्परटेटिव क्लासेज के डायरेक्टर महताब राज ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है