Gaya News : दुख की घड़ी में मिसाल बने क्वेटी विद्या मंदिर के संचालक सौरभ रंजन

Gaya News : डोभी के अकौनी गांव के रहने वाले संदीप कुमार की बिजली के तार जोड़ने के दौरान हुई थी मौत

By PANCHDEV KUMAR | March 28, 2025 10:25 PM

डोभी. जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ पर ला खड़ा करती है, जहां उम्मीद के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं. लेकिन, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने नेक कार्यों से उन दरवाजों को फिर से खोल देते हैं. डोभी के अकौनी गांव के रहने वाले संदीप कुमार, जो बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे. बीते दिनों बिजली के तार जोड़ने के दौरान हादसे का शिकार हो गये और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मात्र 28 वर्ष की उम्र में वे अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चे को अनाथ छोड़ गये.. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन, इस कठिन घड़ी में क्वेटी विद्या मंदिर के संचालक सौरभ रंजन सर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इन बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया.दुख की इस घड़ी में सौरभ रंजन सर ने जो मिसाल पेश की है. वह न केवल इन बच्चों का भविष्य संवारने में मदद करेगी, बल्कि समाज को भी सिखायेगी कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. क्वेटी विद्या मंदिर की यह मानवीय पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है