Gaya News : कादिरगंज तिलाठी पहाड़ी से 576 कारतूस सहित कई हथियार जब्त

Gaya News : एक लाख रुपये के इनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र के महाड़ थाने क्षेत्र के एमआइडीसी एरिया से गया पुलिस व एसटीएफ ने 30 मार्च को गिरफ्तार किया था.

By PRANJAL PANDEY | April 4, 2025 11:19 PM

गया/इमामगंज. एक लाख रुपये के इनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र के महाड़ थाने क्षेत्र के एमआइडीसी एरिया से गया पुलिस व एसटीएफ ने 30 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर छह और नक्सलियों को गया व औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से तीन एसएलआर राइफल, सेमी ऑटोमैटिक राइफल, विभिन्न हथियारों में प्रयुक्त होनेवाले 527 कारतूस, एसएलआर का पुराना जंग लगी सात मैगजीन, इंसास के पुराना जंग लगा दो मैगजीन, एसएलआर का चार्जर, गोली सेट करनेवाला चार पीस, दो पीस चितकबरा पाउच, वॉकी टॉकी, एक पीस मल्टी मीटर तार, छह पीस डेटोनेटर, तीन मोबाइल फोन व एक केन बम बरामद किया है. उक्त जानकारी शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आनंद कुमार ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कोंच थाने के डबूर गांव के रहनेवाले ब्रजेश कुमार सिंह, वजीरगंज थाने के लखौवा के रहनेवाले विक्रम उर्फ कैलु यादव, औरंगाबाद जिले के गोह के पकरी गांव के रहनेवाले लाला शर्मा, इमामगंज थाने के कादिरगंज गांव के रहनेवाले रूपेश पासवान, सोहैल थाने के सोहैल गांव के रहनेवाले उदय कुमार यादव व भदवर थाने के जगतपुर लकराही गांव के रहनेवाले बबलू कुमार के रूप में की गयी है.

पांच दिनों के चले अभियान में सात नक्सली किये गये गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान व सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तीन अप्रैल को गया पुलिस को सूचना मिली कि इमामगंज थाना अंतर्गत गंगटी बाजार पर एक नक्सली जो अपने अन्य सहयोगियों के साथ भारी मात्रा में हथियार, गोली व विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा हुआ है. इसी सूचना पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन तथा इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व एसटीएफ गया के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए गंगटी बाजार पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति ने नाम व पता पूछने पर अपना नाम व पता इमामगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज गांव के रहने वाले उमेश पासवान के पुत्र रूपेश पासवान के रूप में बताया. गिरफ्तार नक्सली रूपेश पासवान की निशानदेही पर कादिरगंज गांव के नजदीक तिलाठी पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान वहां से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया है. पुनः गठित विशेष टीम द्वारा गंगटी बाजार के पास छापेमारी कर सोहेल सलैया थाना क्षेत्र के ठेगु यादव के पुत्र उदय कुमार व भदवर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का टोला लकराही के रहने वाले अर्जुन प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया.

इमामगंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में इमामगंज थाना संख्या-104/25- 3 अप्रैल 2025 धारा 25 (1- एए)/26/35 आर्म्स एक्ट, 03/04 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एक्ट व 13/16/17/18/19/20/38/39 यूएपी एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तारी से क्षेत्र में होगी शांति स्थापित

हथियार गोली सहित आग्नेयास्त्र की बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और बेहतर करने में सहायक सिद्ध होगा. अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पकड़ाये नक्सलियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है