Gaya News : गया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त
Gaya News : अंतिम दिन 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किया दाखिल, 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, स्क्रूटनी कल
संवाददाता गया. गया बार एसोसिएशन चुनाव 2025-27 के लिए 78 अधिवक्ता उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 31 अधिवक्ता उम्मीदवारों ने अपना पत्र दाखिल कर दिया. गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार, अशोक कुमार लाल व मुकेश कुमार वर्मा, सचिव पद के लिए रवींद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ टेंडा सिंह, रतन कुमार सिंह, टीकम चंद्र देव कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए एवरेस्ट श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार व मनोज कुमार, अंकेक्षक पद के लिए मनोज कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, पंकज राजेश शरण, अखिलेंद्र कुमार, सितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सहायक सचिव पद के लिए पूनम कुमारी, मनोज कुमार, अजीत कुमार सिंह, वरीय कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नरेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार सिंह, अविनाश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए रंजीत कुमार, दीपक कुमार, महेश कुमार, अक्षय कुमार, मनोज कुमार बिहारी, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, व रविकांत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा ने दी. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, आशुतोष पांडे, विजय कुमार, शिशिर कुमार उर्फ राजा बाबू, सूरज प्रकाश ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पांच अधिवक्ता उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार, सचिव पद के लिए आठ उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार, अंकेक्षक पद के लिए दो उम्मीदवार, संयुक्त सचिव पद के लिए 12 उम्मीदवार, सहायक सचिव पद के लिए आठ उम्मीदवार, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ उम्मीदवार, तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इस तरह कुल 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
