हल्की बारिश में गया जंक्शन पर पानी-पानी, यात्री हुए परेशान

मंगलवार की दोपहर में हुई हल्की बारिश पर गया रेलवे स्टेशन पानी-पानी हो गया. इस दौरान रेलयात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 3, 2025 8:32 PM

गया जी. मंगलवार की दोपहर में हुई हल्की बारिश पर गया रेलवे स्टेशन पानी-पानी हो गया. इस दौरान रेलयात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि सड़क के किनारे नाली जाम होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जंक्शन पर जलभराव के कारण यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में भी परेशानी हुई. यात्रियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जंक्शन पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हो जाता है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, जलभराव के कारण स्टेशन पर गंदगी और बदबू भी फैल गयी है. यात्रियों ने मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. जंक्शन पर जल निकासी की व्यवस्था करने और स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और स्टेशन की स्थिति भी सुधरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है