आदेश तक चार नंबर प्लेटफाॅर्म से खुलेगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस
गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के आसपास भी विकास का काम किया जा रहा है, ताकि प्लेटफॉर्म पर आने-जानेवाले रेलयात्रियों को सुविधा मिल सके.
By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:06 PM
गया.
गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के आसपास भी विकास का काम किया जा रहा है, ताकि प्लेटफॉर्म पर आने-जानेवाले रेलयात्रियों को सुविधा मिल सके. गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफॉर्म को भी विकसित किया जा रहा है. इसलिए गाड़ी संख्या 13023/13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब गया रेलवे स्टेशन स्थित चार नंबर प्लेटफॉर्म से होगा. अगले आदेश तक यह परिचालन चार नंबर प्लेटफॉर्म से ही होगी. गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गया जंक्शन के पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से खुलती थी. लेकिन, पिलग्रिम प्लेटफॉर्म पर विकास का काम शुरू कर दिया गया है. इसलिए गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन चार नंबर प्लेटफॉर्म से किया जायेगा. पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से गया-हावड़ा खुलने से पहले पूर्व में यह ट्रेन चार नंबर प्लेटफॉर्म ही खुलती थी. लेकिन, बीच में ट्रेन पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से खुलने लगी थी. पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से इस ट्रेन का परिचालन होने से रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि एक नंबर प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है. इसलिए रेलयात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .