मगध कॉलोनी से गया कॉलेज के प्रॉक्टर की बाइक की चोरी
गया कॉलेज के प्रॉक्टर सह मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रामदेव प्रसाद की बाइक की चोरी मगध कॉलोनी स्थित टीवीएस शोरूम के पास से हो गयी.
गया जी. गया कॉलेज के प्रॉक्टर सह मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रामदेव प्रसाद की बाइक की चोरी मगध कॉलोनी स्थित टीवीएस शोरूम के पास से हो गयी. इस मामले में पीड़ित प्रॉक्टर ने मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित प्रॉक्टर ने बताया है कि 26 मई को वह गया कॉलेज से ड्यूटी कर शाम में अपने घर लौटे. वहां से बाइक से अपने बेटे आर्यन मंगलम के साथ मगध कॉलोनी स्थित टीवीएस शोरूम के पास अपनी बाइक को लगाया और वहां दूसरे तल्ले पर स्थित जिम में चले गये. करीब साढ़े आठ बजे जिम से नीचे उतरे, तो देखा कि उनकी बाइक नहीं है. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि एक व्यक्ति उनकी बाइक का लॉक तोड़कर कहीं ले जा रहा है. बाइक की डिक्की में कॉलेज की कुछ चाबी व उनकी पत्नी के कुछ मूल कागज भी थे. इधर, मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
