बोधगया नगर पर्षद उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बोधगया नगर पर्षद के रिक्त उपाध्यक्ष पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

By NIRAJ KUMAR | June 4, 2025 5:28 PM

गया जी. बोधगया नगर पर्षद के रिक्त उपाध्यक्ष पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय सूत्र के अनुसार गीता कुमारी, सुमन कुमारी, सुगंती देवी व नंदिता कुमारी ने बोधगया नगर पर्षद उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है, जबकि अब तक इस पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा एनआर कटायी है. नामांकन की आखिरी तिथि पांच जून राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है. इस उपचुनाव में बोधगया नगर पर्षद के 33 वार्डों के 70 बूथों पर 55 हजार 440 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. उक्त सीट के लिए 28 जून को मतदान व 30 जून को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है