पटना जा रहे पार्सल वाहन से 30 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड बॉर्डर पर होनेवाले शराब के धंधे पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है
फोटो- गया रोशन- 510- शराब के साथ जब्त पार्सल वाहन व गिरफ्तार दोनों आरोपित. मुख्य संवाददाता, गया जी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड बॉर्डर पर होनेवाले शराब के धंधे पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. इसी क्रम में डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने बाराचट्टी-मोहनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बलियारी गांव से गुजर रहे एक पार्सल वाहन से 203 पेटियों में भरा विदेशी शराब की 9794 बोतलों को जब्त किया. साथ ही शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. यह जानकारी सोमवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने दी है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान पटना जिले के शाहपुर थाने के शाहपुर गांव के रहनेवाले राजेश कुमार पाठक व अरवल जिले के कुर्था थाने के धर्मपुर गांव के रहनेवाले प्रणव कुमार मिश्रा के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों धंधेबाजों ने पूछताछ में बताया है कि शराब दुर्गापुर से लेकर पटना जा रहे थे. यह शराब व गाड़ी पटना के रहनेवाले रामकुमार सिंह की है. सहायक आयुक्त ने बताया कि इस मामले में उत्पाद थाना सदर में उक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
