जिले में लूटपाट करनेवाले गिरोह के पांच अपराधी पकड़ाये

गया जिले के बोधगया, मगध मेडिकल, रामपुर व विष्णुपद थाना क्षेत्र में लूट व हत्या करनेवाले गिरोह से जुड़े पांच अपराधियों को जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 7:44 PM

गया. गया जिले के बोधगया, मगध मेडिकल, रामपुर व विष्णुपद थाना क्षेत्र में लूट व हत्या करनेवाले गिरोह से जुड़े पांच अपराधियों को जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक मिसफायर कारतूस बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवादा जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र के मोहन केवल गांव के रहनेवाले राजेश कुमार उर्फ बौद्ध, नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के विषयात गांव के रहनेवाले नयन कुमार व नवादा जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र के मंझौल गांव के रहनेवाले शंकर कुमार मिस्त्री और गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव के रहनेवाले अजय राज यादव व फतेहपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव के रहनेवाले रवि कुमार यादव के रूप में की गयी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आये नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के विषयात गांव का रहनेवाला नयन कुमार गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 11 सितंबर 2023 की देर शाम ऑटो से गया से बोधगया लौट रही संजय रजक की पत्नी 35 वर्षीया मीना कुमारी की जान अपराधियों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीनने के दौरान बोधगया रीवर साइड रोड में स्थित मानव भारती स्कूल के पास ले ली थी. इस मामले को लेकर बोधगया चार नंबर टंकी मियां बिगहा के रहनेवाले संजय रजक के बयान पर मगध मेडिकल थाने में 304 बी व 279 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें कांड में गिरफ्तार नयन शामिल था. एसएसपी ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही इमागगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज-गड़ेरिया मुहल्ले की रहनेवाली एक छात्रा से मोबाइल फोन बाइक सवार अपराधियों ने 13 मार्च 2022 को बोधगया बाजार में छीन लिया था. इस मामले में पीड़िता ने बोधगया थाने में धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस कांड में गिरफ्तार नयन का हाथ था. वहीं, बोधगया स्थित आइएएस कॉलोनी में रहनेवाले पंकज कुमार सिंह से बाइक सवार अपराधियों ने 18 जून 2022 की रात करीब साढ़े आठ बजे मोबाइल फोन झपट्टा मार कर लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित पंकज के बयान पर बोधगया थाने में धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें भी गिरफ्तार नयन का हाथ था. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नयन के विरुद्ध रामपुर थाने में मोबाइल लूट से संबंधित दो-दो मामले हैं. दोनों घटनाओं में अपराधी नयन उस समय गिरफ्तार हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version