चुनाव से बाधा डालने के मामले में सिंधुगढ़ इलाके से पांच गिरफ्तार

थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि पूरे इलाके में पुलिस की ओर से सघन पेट्रोलियम अभियान चलाया गया

By KANCHAN KR SINHA | November 11, 2025 6:50 PM

बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र से पुलिस ने चुनाव कार्य में बाधा डालने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि वंदा बूथ से तीन, खाप से दो और मटगढ़ा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोग मतदाताओं को भरमाने की कोशिश कर रहे थे. जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था. थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि पूरे इलाके में पुलिस की ओर से सघन पेट्रोलियम अभियान चलाया गया और मतदान प्रक्रिया को बाधित करनेवाले लोगों की नकेल कस दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है