बुधौल में शराब तस्कर के साथ पांच गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बुधौल गांव में बुधवार की रात पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में एक शराब तस्कर बबन रिकियासन के अलावा पांच शराबी पकड़े गये.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 12, 2025 6:10 PM

आमस. थाना क्षेत्र के बुधौल गांव में बुधवार की रात पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में एक शराब तस्कर बबन रिकियासन के अलावा पांच शराबी पकड़े गये. पांच लीटर शराब भी जब्त की गयी है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग गांवों के कैलाश पासवान, संतोष सिंह, अजय विश्वकर्मा, महेश कुमार और अंकित कुमार को नशे में गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार व सहायक अवर निरीक्षक बजरंगी सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है