खेत में मिला किसान का शव व बाइक, हादसे की आशंका

वजीरगंज-फतेहपुर रोड में सहादेव स्थान के निकट बुधवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में पाया गया. वहीं उसकी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ी थी. मृ

By Roshan Kumar | April 2, 2025 7:37 PM

वजीरगंज. वजीरगंज-फतेहपुर रोड में सहादेव स्थान के निकट बुधवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में पाया गया. वहीं उसकी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ी थी. मृतक की पहचान टनकुप्पा थाना अंतर्गत चोवार निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस बल स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा गया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. परिजन राहुल ने बताया कि वह एक साधारण किसान थे, उनके तीन पुत्र हैं और तीनों 10 वर्ष आयु वर्ग से कम के हैं. बुधवार की सुबह अपने साथी को उसके परिवार के यहां पुरा गांव छोड़ने गये थे, अकेले वापस लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है. मौत संदेहात्मक प्रतीत हो रही है, वैसे पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. सिर पर चोट लगी है, वहीं बाइक सहित वे सड़क के नीचे गड्ढे में पड़े मिले. पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार गांव में किया गया. आकस्मिक निधन से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है